शायरी संग्रह, तुम्हारी मोहब्बत में बहुत कुछ खास है मुझे बेहद प्यार हो गया है मेरा दिल तुम्हारे पास है आजकल जिंदगी का भरपूर आनंद मिलने है यह पहले-पहले प्यार का अजब गजब का एहसास है
जो रिश्ता निभा न सके – हिंदी शायरी
हम अपने वादों को तोड़ते नहीं है जो रिश्ता निभा न सके ऐसा रिश्ता जोड़ते नहीं जो एक बार थाम लिया दामन फिर आखरी सांस तक छोड़ते नहीं है
उसे हर हाल में पाने की ठान लिया है – शायरी
मेरे मोहब्बत की इंतहा है जब भी अपनाने की कोशिश किया कुछ ना कुछ बाधा उत्पन्न हो ही जाती हैं उसे हर हाल में पाने ठान लिया है तो फिर अब हर हद से गुज़र जाना है
