Site icon प्रेरणादायक हिंदी शायरी अल्फाज

shayari ki Masti

शायरी की मस्ती हर कदम सोच समझ कर चलना है हसीनों की मस्त नजरों से बच के रहना है वह मुस्कुरा कर उलझने की कोशिश करेंगी मगर तुम्हें संभल कर रहना है

हजारों वादा करके छोड़कर निकल जाएंगी जिस दिन उसे कोई तुमसे बेहतर मिल जाएगा अपनानें की हर कोशिश बेकार जाएगी जिस दिन उसका नजरिया बदल जाएगा

इश्क में खर्च बहुत है उसकी हर खुशियों का ख्याल रखना पड़ेगा अगर कहीं महबूबा धोखेबाज निकल गई तो इश्क करना बहुत महंगा पड़ेगा

दर्द शायरी

दिल तोड़ कर मुस्कुरा रही हो मेरा तकलीफ और बढ़ा रही हों हर कमजोरी से वाकिफ हो चुकी हो जिसका भरपूर नाजायज फायदा उठा रही हो

मेरी याद आएगी – Love shayari

धीरे-धीरे अपनी तकलीफ चली जाएगी क्या तू मेरे प्यार को इतना आसानी से भूल पाएगी तुम्हें बड़ी शिद्दत से चाहा था कभी तो मेरी याद आएगी
Exit mobile version