Site icon प्रेरणादायक हिंदी शायरी अल्फाज

Love story shayari | लव स्टोरी शायरी | shero shayari

Love shayari in Hindi | लव शायरी इन हिंदी

इश्क का खुमार सर चढ़ने लगा है तुम्हें पाने की तलब कुछ इस तरह लगी है भूख-प्यास भी मिटने लगी है आजकल मेरे दिल का चैन व सुकून खो गया है

प्यार झलकता है – शेरों-शायरी

आपके लफ्जों में मेरे लिए प्यार झलकता है अपनी चाहतों से कतराना अच्छी बात नहीं होती कुछ नहीं होता अगर हम दोनों के बीच में फिर हर रोज यूं मुलाकात नहीं होती

जो ख्वाहिशें अधूरी है – हिंदी लव शेरो शायरी

मुझे अपनी चाहतों का इजहार करना है उनसे आज मुलाकात करना है कई बार कोशिश करके भी जो ख्वाहिशें अधूरी है उनका काम तमाम करना है

प्यार परवान चढ़ने लगा है – लव शायरी

इस हकीकत से अनजान हो हम दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा है जो एक दूजे से मुलाकात की बेकरारी रहती है यह खुलेआम इस बात की गवाही दे रहा है

तुमसे प्यार हुआ – Love shayari in Hindi

अब हकीकत छुपाना क्या है तुमसे प्यार हुआ तब समझ पाया दिल लगाना क्या है जो प्यार से देखकर मुस्कुरा देती हो मैं समझ जाता हूं इसमें अफसाना क्या है

विश्वास घात – Hindi shayari

अब शिकायत नहीं करते जो मुझे मिल ना सके ऐसी चाहत नहीं करते उनके साथ वफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा विश्वास घात ऐसा हुआ है कि अब किसी पर विश्वास नहीं करते

Exit mobile version