Hindi shayari Sangrah | Love shayari in Hindi

हिंदी शायरी संग्रह, लव शायरी इन हिंदी

उन्हें मनाने को हद से ज़्यादा मशक्कत करना पड़ा है दिल की बात समझाना आसान नहीं था मगर धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ता रहा मेरा प्यार मुझे इसलिए मिला है क्योंकि मेरी ख्वाहिशों में हार मान लेने का कहीं नामोनिशान नहीं था

Love shayari

बहकीं तेरी नजर दीवाना मैं हो गया और पूछती हो मेरे दिल का हाल मैं कहां खो गया आजकल सुध-बुध गवाने लगा हूं मुझे पहली दफा लव हो गया

Hindi shayari

मैं ऐसा नहीं हूं जैसा इल्जाम मुझ पर लगाया गया है गहराई में थोड़ा उतर करके देखिए खामोश रहकर मैं भी बहुत सताया गया हूं

हिंदी शायरी

गैरों के पास औकात नहीं थी मुझे झुका पाते मैं हैरान हूं अपनापन दिखाकर अपने गद्दार निकल गए

दो लाइन लव शायरी

तेरे दीदार में खो जाता हूं जब मुलाकात होती है हजारों ख्वाब सजाते हैं जब दिल की बात होती है

Scroll to Top