Hindi shayari | Acchi shayari

हिंदी शायरी, जो वक्त की अहमियत पहचान लेते हैं वह किस्मत बदलने का हुनर पहचान लेते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है जो अपना लक्ष्य प्राप्त की ठान लेते हैं

Acchi shayari

तुम्हारी चौखट पर दस्तक – हिंदी शायरी

चाहे कितना भी मुश्किलें रास्ता रोके खुद को झुकने नहीं देना जब तक सफलता मिल नहीं जाती खुद को रुकने नहीं देना एक दिन खुशियां तुम्हारी चौखट पर दस्तक जरूर देने वाली है

हमको अपनी तकदीर आजमाना है – अच्छी शायरी

निराश होकर झुकना नहीं है हमको अपनी तकदीर आजमाना है चाहे कितना भी कठिन डगर हो सफलता हासिल करके लाना है

लोग कुछ यूं स्वार्थी हो गए हैं – शायरी

आजकल के लोग कुछ यू स्वार्थी हो गए हैं अपने लाभ के लिए किसी के साथ भी दगा कर सकते हैं मगर जिन्हें दिल से अपना मान ले, उनके लिए अपनी जान भी दान कर सकते हैं

हजारों जगह घूम कर निराश हो गया – Acchi shayari

वफा की तलाश में भटकता रहा स्वार्थ और लोभ में हर कोई अपना काम पूरा करने में लगा था मैं हजारों जगह घूम कर निराश हो गया ऐसा महसूस होने लगा है मैं गलत पता ढूंढने में लगा था

जो मुश्किलें आज परेशान कर रही है – अच्छी शायरी इन हिंदी

जिंदगी का हर लम्हा बेहतर होगा जब सफलता मिलेगी हर काम अच्छा होगा जो मुश्किलें आज परेशान कर रही है कल इन मुश्किलों से छुटकारा जरूर मिलेगा

जो हर हाल में लड़ने की ठान लेते हैं – Hindi shayari

जो कठिन परिस्थितियों को देखकर हार मान लेते हैं उन्हें निश्चित ही मात मिलती हैं जो हर हाल में लड़ने की ठान लेते हैं वह अपनी सफलता का झंडा गाड़ देते हैं

Scroll to Top