हिंदी शायरी दो लाइन, कौन अपने हैं कौन लोग पराए हैं मुश्किल वक्त में इसका एहसास हो जाएगा जो अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहा हो यदि उस पर भरोसा करेंगे यह हकीकत है तुम्हारा वजूद खो जाएगा
अधूरी ख्वाहिशों में – Hindi shayari
अपने हुनर से सफलता हासिल करना पड़ता है लक्ष्य पाने को लिए निरंतर कर्म करना पड़ता है परिस्थितियों के बोझ तले दबकर जो हार मान लिया उसे सिर्फ अधूरी ख़्वाहिशों में उम्र भर भटकना पड़ता है
जैसे-जैसे आगे बढ़ोगे -Motivational shayari
लोग तुम्हें झुकने की कोशिश करेंगे नीचे गिरने की कोशिश करेंगे अपनी बुद्धिमत्ता से सभी मुश्किलों से निकाल सकते हो जैसे-जैसे आगे बढ़ोगे मुकाम तक पहुंचने का रास्ता खुद ब खुद तैयार होता चला जाएगा
वक्त के साथ बदलते रहो – shayari 2 line
वक्त के साथ बदलते रहो जैसा समय की मांग हो अपना रास्ता यूं ही अख्तियार करते रहो तुम्हारी सभी चाहते पूरी हो जाएगी बस सोच समझ कर हर काम करना सीख लो
