प्रेरणादायक हिंदी शायरी अल्फाज

Hindi shayari (शायरी ) shero shayari

मेरे हर सवाल का उल्टा जवाब देना मेरे प्यारे देवर जी का काम है दिन भर इधर-उधर की बातों में घूमना सतना मुझे पटाना उनका काम है।

आजकल कुछ इस तरह मेरे दिन की शुरुआत होती हैं एक कप चाय और तुम्हारी यादें साथ होती हैं सच कह रहा हूं मेरे हर लफ्ज़ में तुम्हारी मोहब्बत की मिठास होती है

सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें नहीं, काम भी बड़े-बड़े करते हैं परिस्थितियां कैसी भी हो मुश्किलों से कहां डरते हैं

आज इस खामोशी में इतना दर्द छुपा है नजरे मिलाने की हिम्मत नहीं है ऐसे मोड़ पर छोड़ा है मेरे दिल को तोड़ा है सच कह रहा हूं अपनी तकलीफ किसी से बताने की हिम्मत नहीं है।

वक्त के बदलाव में बदल जाना चाहिए अगर संभव हो किसी से धोखा खाने से पहले संभल जाना चहिए।

तेरी मुस्कान और सुबह की शुरुआत सच कहूं लगता है जैसे पूरा हो गया है ख्वाब, तुम्हारी मोहब्बत से अपनी तकदीर बदली है

ख्वाबों खयालों में जिंदगी जन्नत हो गई है सभी से मुश्किलों से छुटकारा मिला है सच कह रही हूं मुझे हमसफर बड़ा प्यार मिला है

तेरी मुस्कान और सुबह की शुरुआत सच कहूं लगता है जैसे पूरा हो गया है ख्वाब, तुम्हारी मोहब्बत से अपनी तकदीर बदली है

हर ख्वाब टूट कर बिखर गए अपने हक में तन्हाई है खामोश रहकर वक्त कट रहा है मेरी दलीलें एक न सुनी, सच कह रहा हूं उसकी गजब की बेवफाई है

उसकी बातें मुलाकातें वादे और इरादे सब नेक लगते हैं सच कह रहा हूं प्यार पाकर अपनी किस्मत बदल गई है

मुझे अपनी रूह से कभी जुदा होने ना देना हमेशा बसा कर रखना अपनी धड़कनों में, कभी तन्हा अकेला होने ना देना

निराश मत बैठो जिंदगी में रोशनी आएगी किसी न किसी झरोखे से, मैंने माना आपके साथ गलत हुआ है छल कपट और धोखे से।

क्यों उसे समझ ना सका मेरी भावनाएं मुझे रुलाती हैं उसकी बेवफाई इस कदर देखकर, मेरी रूह मेरी धडकनें अब संभल जाने को समझती है।

हौसलों की उड़ान में परों की जरूरत नहीं होती शिखर पर पहुंचने वाले जो हिम्मत हार गए होते तो आज उनकी जिंदगी खूबसूरत नहीं होती

जब साथ जीने मरने की क़सम खा चुके हैं हर हाल में साथ निभाएंगे परिस्थितियां कैसी भी हो अब कोई फर्क नहीं पड़ता।

चेहरे पर मुस्कुराहट आंखों में प्यार अपनी अदाओं से मन को लुभाने लगी है खुशनसीब हूं वो आजकल मेरे करीब आने लगी है

तुम्हारी मोहब्बत ने सुकून दिया है जिंदगी जीने का जुनून दिया है मेरा दिल कह रहा है तुमने सच्चा हमसफ़र ढूंढ लिया है

हम अपने इश्क को लफ्जों में बयां ना कर सके खामोशियां दोनों तरफ थी मगर दिल की हर बात समझ गए

तेरी आंखों में झांककर देखा तो इश्क का रंग गहरा हो गया मेरे ख्वाबों ख्यालों पर आपकी चाहतों का पहरा हो गया

तुम मेरे जिंदगी का आईना हो तुमसे मेरे ख्वाब संवरते हैं तुम बिन कितना अधूरा हूं हम इस बात को खूब समझते हैं

नजर से नजर मिली तो कहानी बन गई कुछ इस तरह दिल ने उसे अपना मान लिया अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है

वक्त की गुजारिश में संभलने लगे हैं जैसे लोग बदल रहे हैं वैसे हम भी बदलने लगे हैं

Exit mobile version