प्रेरणादायक हिंदी शायरी अल्फाज

मोहब्बत और एहसास शायरी, दर्द और बेवफाई शायरी, All shayari in Hindi

मेरी चाहतों में मोहब्बत परवान चढ़ चुकी है अब दूर रहके गुजारा मुश्किल है क़रीब होने का कोई इंतजाम होना चाहिए

तुम्हें देखकर बहकने लगा हूं मोहब्बत के फसानों में उलझने लगा हूं थोड़ा समझने की कोशिश करो जो अपने दिल की बात कहने लगा हूं

उन्होंने कुछ भी जोक सुनाया है हंसने में बहुत मजा आया है भले ही कुछ समझ नहीं आया है मगर फिर भी वाह वाह करने का खूब फर्ज निभाया है

जहां रौनक रहती थी अब हर मंजर वीरान है टूटे दिल की ए आवाज है जिंदगी हर लम्हा शमशान है

मेरे दिल के आसपास हकीमों की भीड़ थी वो बीमारी पहचान ना सके जो जो मिला था मुझे किसी अपने के विश्वासघात से

वादों से मुकरने की आदत नहीं है अंदर कुछ और, बाहर कुछ और, रंग बदलने की आदत नहीं है ऐसा हो नहीं सकता कभी साथ छोड़ दे क्योंकि इतना कमज़ोर अपनी चाहत नहीं है

यूं समझ लो हाल मेरे दिल का, यह हकीकत है हर ख्याल में तुम हो अब अकेले रहना गवारा नहीं है

चेहरे पर मुस्कुराहट तो एक पर्दा है हाल-ए-दिल दिल की गहराइयों में झांककर देखोगे तो यहां तन्हाई मिलेगी

मेहनत बहुत कर लिया, थोड़ा आराम की जरूरत है, नजरिया बदल कर देखिए हर मंजर नज़ारा बहुत खूबसूरत है

मेहनत बहुत कर लिया थोड़ा आराम जरूरत है नजरिया बदल कर दखिए हर मंजर का नाज़रा बहुत खूबसूरत है

तुम रो पड़ोगे जो दास्तान सुना दूं अपने टूटे दिल की, वफा के बदले धोखा मिला है धीरे-धीरे मेरी खुशियों में जहर मिला है

तेरी प्यारी सी मुस्कान जान लेती है अपनी अदाओं से तू मेरे दिल पर डेरा डाल देती है मैं हैरान हूं पहली खुद मेरा दिल मुझसे बेदखल होने लगा है

कभी दगा नहीं करता हूं अपनी फितरत ऐसी है हर किसी से प्रेम करता हूं इसीलिए मुझ पर सभी लोग ऐतबार करते हैं

सच्ची मोहब्बत करता हूं दिल में कोई खोट नहीं है तुम मुझे चाहो ना चाहो कोई जोर नहीं है आसानी से रुख मोड़ जाओगी मेरा प्यार इतना कमजोर नहीं है

उसकी बेवफाई का कारण अभी तक पता ना चल सका है जो मैंने वफ़ा किया है उसका हिसाब अभी तक ना मिल सका है

मेरा स्वभाव ऐसा है बेवफा में वफा ढूंढता हूं यह मेरी नादानियां है उजड़ी हुई विरासत में अपना महल ढूंढता हूं

जब धोखा मिला तब समझ आया ऐसे इंसान से दिल कभी लगाना नहीं चाहिए जिसके दिल में आपके लिए मोहब्बत ना हो उसके पीछे कभी ना भागे जिसके दिल में आपके इज्जत ना हो

सब मतलब के रिश्ते नाते हैं कोई किसी का नहीं होता अकेले जग में आए हैं अकेले जग से जाना है इंसान का जीवन मिला है इसे बेहतर बनाना है

हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश करो यहां कोई किसी का होता नहीं है जैसा करोगे वैसा ही अपने भविष्य का निर्माण कर पाओगे

जब तक तन में सांस है तब तक जीने की आस है अधूरी ख्वाहिशें को पूरा करने का दिल में अरमान है

छोटी-छोटी बातों में रूठ जाने की ये अदा निराली है इस बात की आहट मिलने लगी है कि तू बहुत जल्दी घरवाली बनने वाली है।

जिसे चाहा उसने बेहिसाब दर्द दिया है जो इतना ज्यादा मैं प्यार करता रहा उसका नाजायज भरपूर फायदा लिया है

दिल तोड़ ही जाना था तो मोहब्बत ना करते मुझे तन्हा अकेला छोड़कर जिंदगी में जहर न भरते

इश्क में तबीयत खराब तब हो गई जब सुना उसका कोई और यार भी है सच कह रहा हूं यारों आजकल अपनी चाहतों का जनाजा निकल गया है

Exit mobile version