1. यह मत पूछो लफ्जों में क्या लिखता हूं आंखों से इश्क का पैगाम लिखता हूं पढ़ लो अपनी निगाहों से, अपनी हर सांस पर तुम्हारा नाम लिखता हूं।
2. तुम्हारी मोहब्बत लबों पर आकर गुनगुनाती है यादें मन को बहलाती है यह इश्क का पैगाम है जो बिन कहे सब कुछ उजागर होता है मेरी धडकनें तुम्हारा जिक्र बार-बार दोहराती है।
3. तेरे नाम एक छोटा सा पैगाम है अब हर लम्हा तेरा इंतजार है मेरी दुनिया तुझसे ही शुरू होकर तुझपर ही खत्म होती है क्या इसी का नाम प्यार है?